
टेनेसी । अमेरिका के टेनेसी प्रांत में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने एक खिलौने के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि वो अपने परिवार के साथ मरफ्रेशबोरो में मौजूद वासाबी स्टेकहाउस रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थी तभी ये वाकया पेश आया।
अमेरिका में सामने आया अजीबोगरीब मामला
टेक्सास की रहने वालीं लेस्सिटर ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि डिनर के दौरान इस खिलौने ने उनके चेहरे पर यूरिनेट किया। जब ये हुआ तब उनके छोटे-छोटे बच्चे भी उनके साथ मौजूद थे। ऐसे में इसका उनके बच्चों पर किता बुरा प्रभाव पड़ सकता है वो इसकी कल्पना नहीं कर सकतीं। किसी का भी महिला के चेहरे पर यूरीन करना किसी तरह का मज़ाक नहीं हो सकता।
बता दें कि ये एक काफी मशहूर खिलौना है जो भारत में भी मिलता है। इस खिलौने के निकर को जैसे ही नीचे खिसकाया जाता है ये यूरिन करता नज़र आता है। लेस्सिटर के पति जेम्स भी अपनी पत्नी की इस लड़ाई के पूरी तरह साथ हैं। जेम्स के मुताबिक दूसरों पर यूरिन करने को प्रेरित करने वाला खिलौना कोई मज़ाक नहीं हो सकता। रस्टोरेंट के शेफ ने लेस्सिटर के पूरे परिवार से माफ़ी मांगी है लेकिन फ़िलहाल परिवार ने केस वापस नहीं लिया है।