अमेरिका में बाइडन जीते तो बदल सकती है वैश्विक मुद्दों की नीति, भारत पर भी पड़ेगा प्रभाव

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद मतगणना का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसमें अभी तक जो बाइडेन (Joe Biden) ही आगे चल रहे हैं। बाइडेन का कहना है कि यदि आमेरिका के लोगों ने उन्हें सेवा का अवसर दिया तो वे अमेरिका में कई अहम बदलाव करेंगे। बाइडेन का कहना है कि सबसे पहले वे अमेरिका की विदेश नीति में संशोधन करेंगे। यदि जो बाइडेन के अनुसार विदेश नीतियों में बदलाव किये जाएंगे तो इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है। आइये जानते हैं कि जो बाइडेन किन विषयों को लेकर बदलाव कर सकते हैं।

विदेश नीति में बदलाव
जो बाइडेन ने अपनी एक जनसभा के दौरान कहा था कि यदि अमेरिका के लोगों ने उन्हें चुना तो वे विदेश नीति में अहम बदलाव करेंगे। इस बदलाव में अमेरिका का उद्देश्य दूसरे देशों की मदद करना होगा जिस से अमेरिका अपने निवेश को विस्तारित कर सके। इस बदलाव के जरिये अमेरिका की सरक्षा के साथ ही संपन्नता को भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

आतंकवाद पर नो टॉलरेंस नीति
अमेरिका में चुनाव प्रचार के दौरान एक कमेटी मे सभी प्रत्याशियों से प्रशन किये थे। जो बाइडेन ने लिख कर बताया कि उनकी सरकार आतंकवाद के खिलाफ है साथ ही आतंकवाद पर उनकी सरकार नो टॉलेरेंस (No Tolerance)की नीति अपनाएगी। इस नीति के बाद दक्षिण एशिया में आतंकी गतविधियों को नजर अंदाज नही किया जाएगा।

अमेरिका दोबारा विश्व स्वास्थ्य संगठन में शामिल होगा
अमेरिका में जो बाइडेन को राष्ट्रपति चुने जाने के पहले ही दिन वे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में अमेरिका को दोबारा जोड़ेंगे। उनकी सरकार इस संस्था को सभी जरुरी मदद मुहैया कराएगी। साथ ही बाइडेन का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कोई भी संस्था निपुण नही हैं पर अमेरिका को इन संस्थाओं का नेतृत्व करते हुए इन में सुधार करना होगा। बाइडेन ने इस बात का खुलासा नही किया कि हमेशा की तरह अमेरिका इस बार भी सबसे बड़ा दानदाता बनेगा की नही।

कोविड-19 से विश्व के साथ लड़ेगा अमेरिका
बाइडेन ने अपनी एक जनसभा में बताया था कि अमेरिका तब तक कोरोना महामारी से नही जी सकता जब तक वह दूसरे देशों के साथ खड़ा नही होगा। अमेरिका ने भारत के साथ कोरोना की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताई है। गरीब देशें की सहाया करने के लिए उनकी योजना में यूएस एंड कार्यक्रम शामिल हैं।

LIVE TV