अमेरिका में एक शख्स ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास बरसाईं गोलियां, 8 लोगों की मौत

अमेरिका के शहर इंडियानापोलिस से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें गुरुवार देर शाम को कई लोगों को गोली मार दी गई। इस घटना के दौरान 8 लोगों की जान भी चली गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधिकारियों को शहर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निकट फेडेक्स फैसिलिटी पर ‘एक्टिव शूटर इन्सिडेंट’ सामना करना पड़ा, और गोलीबारी करने वाले ने भी खुदकुशी कर ली। इंडियाना स्टेट पुलिस पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर सार्जेन्ट जॉन पेर्रीन ने फेडेक्स कर्मियों के परिजनों को स्थानीय हॉलिडे इन पर जमा एकत्र होने के लिए कहा, जहां लाइव वीडियो के तौर पर घटना का पुलिस टेप दिखाया गया।

पिछले कुछ दिनों में कई गोलीबारी मामले सामने आ चुके हैं। पिछले महीने के आखिर में दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक दफ्तर की इमारत में भी एक बच्चे सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 22 मार्च को कोलोराडो में बोल्डर के एक ग्रोसरी स्टोर पर गोलीबारी की वारदात में 10 लोगों की मौत हो गई थी। इससे एक ही सप्ताह पहले जॉर्जिया के अटलांटा में एशियाई मूल की छह महिलाओं सहित आठ लोगों की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अमेरिका में हर साल लगभग 40,000 लोगों की मौत गोली लगने से होती है, जिनमें से आधे से ज़्यादा खुदकुशी के मामले होते हैं।

LIVE TV