अमेरिका, भारत के संबंध में आ रही बेहद घनिष्ठता : अमेरिकी मंत्री

अमेरिकावाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक से पूरी दुनिया में यह स्पष्ट संकेत गया है कि दोनों देशों के बीच संबंध ‘बेहद घनिष्ठ’ होने जा रहे हैं। अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी ने यह बात कही। रिक पेरी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा, “कल की एक तस्वीर में इन दोनों नेताओं को गले मिलते देखा गया, और मुझे लगता है कि पूरी दुनिया में एक स्पष्ट संदेश गया है कि अमेरिका तथा भारत के बीच संबंध बेहद घनिष्ठ होने जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “संबंधों में ऊर्जा बहुत, बहुत अहम भूमिका निभाने जा रही है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति की मेजबानी में सोमवार को रात्रिभोज के दौरान दोनों नेताओं की बातचीत के बारे में पेरी ने कहा, “ट्रंप तथा मोदी ने अन्य मुद्दों के अलावा, एलएनजी (द्रवित प्राकृतिक गैस), स्वच्छ कोयला तथा परमाणु ऊर्जा के बारे में बातचीत की।”

उन्होंने कहा, “रात्रिभोज के दौरान हमने तीन क्षेत्रों पर चर्चा की। उनमें से एक एलएनजी है। इसका दूसरा पक्ष स्वच्छ कोयला है। तीसरा पक्ष परमाणु ऊर्जा है।”

मंत्री ने कहा, “इसलिए, पहले से अधिक घनिष्ठ सहयोगी बनने के लिए भारत तथा अमेरिका के पास असीम मौके हैं। ऊर्जा वह गोंद है, जो दोनों भागीदारों को लंबे समय तक जोड़े रखेगा।”

वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री ने मोदी तथा ट्रंप की आमने-सामने की पहली बैठक को सफल करार दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हिथर नाउर्ट ने कहा, “वाशिंगटन का सफल दौरा कर मोदी वाशिंगटन से रवाना हुए।”

ट्रंप ने मोदी को दो बार ‘सच्चा दोस्त’ कहा। पहली बार ओवल ऑफिस में बैठक के बाद और दूसरी बार रोज गार्डन में उनसे हाथ मिलाते और उन्हें गले लगाते वक्त।

दोनों नेताओं ने आतंकवाद, रक्षा व व्यापार सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। ट्रंप ने कहा कि मोदी की मेजबानी करना उनके लिए ‘बड़े सम्मान की बात’ है, ‘जो एक महान प्रधानमंत्री’ हैं।

LIVE TV