अमेरिका : भारतीय दूतावास के बाहर भी प्रदर्शन, लहराए गये खालिस्तानी झंडे

अमेरिका में वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया। यहां भारत सरकार द्वारा लागू किए गये कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की गयी।

आपको बता दें कि प्रदर्शनकारी इस दौरान अपने हाथों में खालिस्तान का झंडा लिए हुए थे। वह इससे पहले दूतावास के बाहर भी इसी तरह का प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं बीते दिसंबर में प्रदर्शनकारियों द्वारा दूतावास के बाहर खालिस्तानी झंडे लहराते हुए गांधी जी की प्रतिमा को खराब किए जाने की बात भी सामने आई थी।

ज्ञात हो कि कृषि कानूनों को लेकर लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है। इसी बीच 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हिंसा की थी। उपद्रवियों ने इस दौरान लाल किले पर धार्मिक झंडा भी फहराया था।

LIVE TV