चीन ने अमेरिका पर दागा राकेट लेकिन धमाका सोशल मीडिया पर हो गया

अमेरिका पर रॉकेटचीन ने अमेरिका पर रॉकेट दाग दिया है। इस रॉकेट के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

बुधवार की रात कैलिफोर्निया में लोगों ने आसमान में यह रॉकेट देखे। बताया जा रहा है कि अमेरिका के ऊपर दिखे चीन के इस रॉकेट का नाम CZ-7 है।

ये रॉकेट एक नहीं बल्कि दो बार दिखाई दिया। इसे नवादा में भी लोगों ने देखा। कुछ लोगों ने इसकी तस्वीरें और वीडियो बना लिए। फिर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।

यह बात अलग है कि रॉकेट से फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं सामने आई है। फेसबुक और ट्विटर पर लोगों ने इसको लेकर अपनी राय देनी शुरू कर दी।

कैम्ब्रिज यूनिवसिटी के एस्ट्रोनॉमर जोनाथन मैकडॉवेल ने लॉस एंजेलेस टाइम्स को बताया कि चीन ने यह रॉकेट बीते 25 जून को लॉन्च किया था। बुधवार को यह रॉकेट दूसरी बार दिखाई दिया है।

मैकडॉवेल ने बताया, ‘हर महीने ऐसी चीजें देखने को मिल रही हैं।’ हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया कि ऐसा हर महीने नहीं बल्कि साल में एक बार होते देखा जाता है।

अमेरिका पर रॉकेट दिखते ही मची हलचल

ट्विटर हैंडल @dtsaltlakecity  पर लिखा गया, अचानक आसमान पर कुछ बड़ा सा और चमकता हुआ दिखाई दिया।

क्रिस्टिना ने‍ लिखा, आसमान में जलता हुआ उल्का पिण्‍ड दिखा। यह मेरे शहर के ऊपर से गुजरा।

फेसबुक पर जॉर्ज के हॉस्पियन ने लिखा, मैंने पहले ऐसा कभी नहीं देखा। ये एक रॉकेट जैसा है। हॉली लारसेन ने लिखा, जैसे कोई यूएफओ है। तेज रोशनी के साथ।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=4RINEhZ0lSQ]

LIVE TV