अमेरिका ने भारत समेत 6 अन्य देशों को दी कड़ी चेतावनी, भेजा नोटिस

अमेरिका ने भारत समेत अन्य 6 देशों को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है। अमेरिका ने जानकारी देते हुए कहा कि वह भारत समेत ऑस्ट्रिया, इटली, स्पेन, तुर्की और ब्रिटेन के खिलाफ डिजिटल सेवाकर (DST) जांच के अगले चरण में आगे बढ़ रहा है। बता दें कि इसको ध्यान में रखते हुए 6 व्यापारिक साझेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। यदि बात करें अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) की तो इसने ई-कॉमर्स कंपनियों पर डिजिटल टैक्स लगाने की तैयारी कर रहे देशों पर जवाबी कदम उठाने की चेतावनी दी है।

न ही सिर्फ अमेरिका बल्कि यूएसटीआर ने भारत सहित अन्य 6 देशों के विरुद्ध प्रस्तावित व्यापार कार्रवाई के संदर्भ में नोटिस जारी कर सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी हैं। इसे लोकर यूएसटीआर ने कहा कि वह संभावित व्यापार कार्रवाई को लेकर आगे बढ़ रहा है ताकि उसके बाद जांच को पूरा करने के लिए एक साल के सांविधिक अवधि खत्म होने से पूर्व प्रक्रियागत विकल्प उपलब्ध रहें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीती जानवरी में यूएसटीआर ने पाया कि भारत समेत छह देशों द्वारा अपनाए गए डीएसटी अमेरिकी व्यापार अधिनियम की धारा 301 के तहत कार्रवाई की श्रेणी में आते हैं।

LIVE TV