अमेरिका-चीन व्यापारिक तनाव कम होने से रूई बाजार में तेजी का रुझान

नई दिल्ली। विेदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू वायदा व हाजिर बाजार में सोमवार को रूई कारोबार में तेजी का रुझान देखा गया। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रूई की कीमतों में जोरदार तेजी आई है। अमेरिका और चीन ने जी-20 की बैठक में आपसी व्यापारिक तनाव को कम करते हुए 90 दिनों तक एक दूसरे देशों से आयातित वस्तुओं पर कोई नया शुल्क लगाने पर सहमति जताई।

व्यापारिक तनाव

चीन रूई का दुनिया में सबसे बड़ा उपभोक्ता है जबकि अमेरिका सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता। वहीं, भारत दुनिया में रूई का सबसे बड़ा उत्पादक देश है।

दुनिया में स्टेटस सिम्बल बनी ‘रोल्स रॉयस कलिनन’ हुई भारत में लांच, कीमत जानकर चौंक जायेंगे आप

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दोपहर एक बजे कॉटन का दिसंबर डिलीवरी अनुबंध 370 रुपये यानी 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 21,890 रुपये प्रति गांठ (170 किलो) पर बना हुआ था।

वहीं, जनवरी वायदा सौदे में 410 रुपये यानी 1.89 फीसदी की तेजी के साथ 22,120 रुपये प्रति गांठ पर कारोबार चल रहा था। हाजिर में बेंचमार्क गुजरात एस.6 वेरायटी 29 एमएम कॉटन का भाव पिछले सत्र के मुकाबले 200-400 रुपये की बढ़त के साथ 44,300-44,800 रुपये प्रति कैंडी (356 किलो) दर्ज किया गया।

क्रिस गेल को मिलेंगे पूरे 2,10,70,500 रुपये, लेकिन क्यों? ये जानना है बेहद जरुरी

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर मार्च डिलीवरी कॉटन 1.91 सेंट यानी 2.42 फीसदी की तेजी के साथ 80.82 सेंट प्रति पौंड पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले कीमतों में 81.85 सेंट प्रति पौंड का उछाल आया। आईसीई पर 18 सितंबर के बाद पहली बार कॉटन का भाव 80 सेंट प्रति पौंड से ऊपर गया है।

LIVE TV