अमेरिका के न्यूयॉर्क में इमाम की गोली मारकर हत्या

अमेरिका के न्यूयॉर्कन्यूयॉर्क| अमेरिका के न्यूयॉर्क में शनिवार को पास की एक मस्जिद में एक इमाम और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ‘सीएनएन’ के मुताबिक, दोनों को ओजोन पार्क में दोपहर लगभग 1.50 बजे सिर में गोली मारी गई है।

यह भी पढ़ें : तालिबान ने पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर के चालक दल को रिहा किया

अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ हादसा

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक हेनरी सॉटनर ने मीडिया को बताया, “शुरुआती जांच में ऐसा कुछ पता नहीं चला है जिससे यह सिद्ध हो सके कि दोनों को उनके धर्म की वजह से गोली मारी गई।”

यह भी पढ़ें : स्विट्जरलैंड: युवक ने ट्रेन में यात्रियों पर किया चाकू से हमला, 6 घायल
‘सीएनएन’ ने सॉटनर के हवाले से बताया कि इमाम मौलाना (55) और उनके सहयोगी थारा उद्दीन (64) को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि दो शख्स ने धार्मिक वस्त्र पहने हुए थे और वे दोपहर की नमाज के बाद मस्जिद से घर लौट रहे थे।

‘सीएनएन’ ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हवाले से बताया कि जांचकर्ता यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि मस्जिद में हुए विवाद की वजह से गोलीबारी हुई।

पुलिस का कहना है कि सर्विलांस वीडियो में बंदूकधारी को हाथ में हथियार लिए घटनास्थल से भागते हुए देखा जा सकता है।

LIVE TV