अमेठी में CM योगी का विपक्ष पर वार, बोले- चुनाव आते ही हिंदू बनने निकल पड़ते हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को यूपी के अमेठी जनपद पहुंचे। जहां उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास व जिला स्तरीय रेफरल चिकित्सालय का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रही। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा, जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेन्टली हिंदू हैं तो वो लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते।

सीएम योगी ने कहा, हम भारतीय हैं और हिंदू हमारी सांस्कृतिक पहचान है। इसपर हमको गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। कोरोना काल में सपा, कांग्रेस, बसपा का कोई भी कार्यकर्ता, कोई नेता, कोई जन प्रतिनिधि, इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सामान्य कार्यकर्ता तक जनता के बीच नहीं था। जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेन्टली हिंदू हैं तो वो लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम लोगों में कोई छुपाव भी नहीं है कोई घबराहट भी नहीं है। जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी कहते थे, आज भी कहते हैं, आगे भी कहेंगे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। देश में सांप्रदायिकता विरोधी कानून लाकर इस देश के हिन्दुओं को कैद कर देना चाहते थे, उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करना चाहते थे और जब कोई चुनाव आता था तब ये निकल पड़ते थे हिंदू बनने।

LIVE TV