
REPORT – LOKESH TRIPATHI
अमेठी – आज 15 नवंबर दिन शुक्रवार को अमेठी जनपद के नए जिलाधिकारी अरुण कुमार ने दोपहर 12:00 बजे जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया ।
इसके उपरांत उन्होंने सभागार में जनपद के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों से औपचारिक मुलाकात बैठक किया। इस मौके पर उनके साथ अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ तथा अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज मौजूद रहे । जिसमें उन्होंने अपना परिचय देते हुए जनपद के प्रति अपने समर्पण तथा प्राथमिकताओं से मीडिया कर्मियों को अवगत कराया।
आपको बता दें की नवागत जिलाधिकारी के रूप में अरुण कुमार बोलता है बरेली जनपद के रहने वाले तथा 2012 बैच के आईएएस हैं। इन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया हुआ है । अमेठी के बगल जनपद बाराबंकी में ट्रेनिंग के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में रहे हैं इसके उपरांत लखनऊ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी सेवाओं को दिया है तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर रह चुके हैं विशेष सचिव के रूप में लंबी सेवाएं देने के उपरांत अभी तक मुरादाबाद जनपद के विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में तैनात थे।
कल जब अमेठी के विवादित डीएम प्रशांत शर्मा को हटाया गया । उसी समय अरुण कुमार को अमेठी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया था । जिसके क्रम में आज उन्होंने अमेठी पहुंचकर अपना विधिवत कार्यभार ग्रहण कर सेवाएं प्रारंभ किया । मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए नवागत जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सरकार का जो विकास कार्यों का एजेंडा है उसको हम पूरी तरह से जिले में लागू करेंगे। इसी के साथ हमारी कोशिश यही रहेगी कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या जिले से बाहर ना जाने पाए । उसका समाधान जिले के अंदर ही अधिकारियों के द्वारा हो जाना चाहिए और इसके साथ यह भी प्रयास रहेगा कि जनपद में जनता को अधिकारियों से मिलने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े ।
अधिकारी हमेशा उपलब्ध रहे और जन समस्याओं को सुने । जनता और अधिकारियों के बीच के गैप को खत्म किया जाना चाहिए । दोनों के बीच में किसी भी प्रकार का कोई खाली स्थान नहीं होना चाहिए । हमारा प्रयास है कि हम लोगों के संबंधों के साथ आप लोगों सहित जनता के समन्वयक के साथ सबको साथ लेकर एक अच्छा प्रशासन, सुशासन और एक अच्छी मिसाल अमेठी को दे सकें। यही हमारी प्रमुखता रहेगी।
शिक्षा के स्तर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बच्चों को जो हम लोग शिक्षा देते हैं। यदि किसी भी बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा ढंग से नहीं होती है तो उस बच्चे का आगे का जीवन भी खराब हो जाता है। इसलिए बहुत ही आवश्यक है कि हम लोग शिक्षा पर जोर दें और शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जो व्यक्ति को आगे ले जाती है। उससे अमीरी गरीबी और जो भी चीजें हैं सब खत्म होती है। शिक्षा विषय पर मेरा विशेष फोकस होगा और जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इस बात को अपनी डायरी में नोट कर लें कि उनका सतत अनुश्रवण किया जाता रहेगा ।
दर्दनाक! दो ट्रकों की टक्कर में चालक सहित हेल्पर की जलकर मौत
इसके अतिरिक्त विकास संबंधी जो भी योजनाएं हैं पंचायती राज संबंधी जो भी योजनाएं हैं। उस पर भी काम किया जाएगा जो भी समस्याएं स्वास्थ्य से संबंधित हैं उनका भी निदान किया जाएगा और उन पर भी विशेष रूप से ध्यान देते हुए उनका भी सतत अनुश्रवण किया जाएगा । इसी के साथ चिकित्सा और शिक्षा का पूरा ध्यान दिए जाने पर नवागत जिलाधिकारी महोदय का जोर था और उनका कहना था कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जो भी सरकार की योजनाएं आम जनता के लिए बनाई जाती हैं। वह योजना गांव तक अवश्य पहुंचे । इसके लिए सभी विकास संबंधी योजनाओं का ग्राम स्तर पर निरीक्षण किया जाएगा । यही हमारी प्रमुख रूप से प्राथमिकता रहेगी।