अमेठी में जुमे की नमाज के बाद हिंसा का अंदेशा, प्रशासन अलर्ट

रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी

अमेठी- CAA और NRC को लेकर जिस तरह से कल प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित संभल में उपद्रवियों द्वारा हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित डीजीपी महोदय स्वयं निगरानी में लगे हुए हैं और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की रिपोर्ट को देखते हुए आज होने वाली जुम्मा की नमाज जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया था ।

जिसको लेकर जिला प्रशासन कल से ही कड़ी मशक्कत में जुटा हुआ था। किंतु आज जैसे ही शांतिपूर्ण माहौल में जुमे की नमाज पूरी हुई तभी प्रशासन ने चैन की सांस ली। क्योंकि कहीं ना कहीं यह प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था।

लखनऊ एवं संभल में हुए तोड़फोड़ पथराव एवं आगजनी को दृष्टिगत रखते हुए अमेठी प्रशासन कल शाम से ही एहतियात बरतने में लगा हुआ था । जिस को दृष्टिगत रखते हुए आज अमेठी प्रशासन द्वारा जिले के डिग्री कॉलेजों को बंद कर दिया गया है । कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय तो शासन के निर्देश पर पहले से ही ठंडी को दृष्टिगत रखते हुए बंद रखने के आदेश दिए गए थे ।

कल शाम से ही आने जाने वालों की चेकिंग तथा सभी थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा था । आज सुबह ही मोहनगंज क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह ने संवेदनशील क्षेत्रों का फ्लैग मार्च किया।

अमेठी के गांधी चौक स्थित जामा मस्जिद के बाहर उप जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय एवं कोतवाली अमेठी के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ पूरे समय मुस्तैद रहे। इसके साथ जिले के सभी उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैद रहे । अति संवेदनशील क्षेत्र जगदीशपुर में आज सुबह से ही जिलाधिकारी अरुण कुमार तथा पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने भारी मात्रा में अमेठी पुलिस के जवानों के साथ स्वयं कमान संभाल रखी थी। जैसे ही सभी क्षेत्रों से शांतिपूर्ण ढंग से जुम्मे की नमाज अता करने की खबर आई सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली। पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने बताया की आज शुक्रवार की नमाज का दिन है और सभी को पता है धारा 144 पूरी तरह से लागू है ।

जिसके लिए कल से ही सभी लोगों के साथ एक संवाद स्थापित कर लिया गया था । नमाज की शुरुआत और समाप्ति समूचे जनपद में बहुत ही सफलता के साथ निपट गई है । सभी को निर्देशित किया गया था कि धारा 144 का सम्मान करते हुए नमाज अदा करने के बाद तत्काल अपने अपने घर चले जाएं । कहीं भी 4 लोग इकट्ठे गुट बनाकर ना रहें और सार्वजनिक स्थल पर कोई प्रदर्शन ना किया जाए । अमेठी में सभी लोग इसका सम्मान कर रहे हैं और हर जगह से कुशलता की सूचना प्राप्त हो रही है ।

काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन और सुरक्षा व्यवस्था!, इंटेलीजेंस की सूचना के मुताबिक हो…

राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय एवं विशेष लोगों तथा महापुरुषों की प्रतिमाओं के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और प्रत्येक जगह पर सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस के साथ कांबिंग कर रहे हैं । जिले के सभी सीओ और एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में लगे हुए हैं हम और जिलाधिकारी महोदय जगदीशपुर क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं । इसी के साथ सभी स्थानों से कुशलता की सूचना प्राप्त हो रही है।

LIVE TV