योगी के वादों की खुली पोल, सामने आई स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
रिपोर्टर: शरद कुमार
अमेठी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सेवा की तमाम खामियों को सुधारने के लिये भले ही प्राथमिकता पर ध्यान देने की बात करते हों। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के नुमाइंदे उनके आदेशों को ताक पर रखकर इस मुहिम को सफल होने देना नहीं चाहते। ताजा मामला अमेठी के संयुक्त जिला चिकित्सालय में लापरवाही का है। जहां मरीजो को एक्सपायर ग्लूकोज चढ़ा दी गई जिससे उनकी तबियत और भी ज्यादा ख़राब हो गई। इससे पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़े:-‘योगी सरकार के इशारे पर हो रहा अवैध खनन’
मरीजों के परिवारजानो ने जब ग्लूकोज उठाकर देखा तो ऊपर एक्सपायरी अप्रैल 2017 की थी। जब उन्होंने इस बारे में डॉक्टर्स को बताया तो उन्होंने अस्पताल से निकल जाने की धमकी दी। इसके बाद मरीजों के परिजनों ने इसकी सूचना जिले आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर जिला मजिस्ट्रेट और सीओ संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे और एक्सपायर ग्लूकोज की बोतलों को कब्जे में ले लिया। इस लापरवाही पर कारवाही को ले कर कुछ भी नहीं बोला।
इससे पहले भी स्थानीय लोगो ने अमेठी के संयुक्त जिला चिकित्सालय की लापरवाही को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से शिकायत की थी। उन्होंने इसको लेकर अस्पताल के डॉक्टर्स को सुधरने की नसीहत भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।
यह भी पढ़े:-पाकिस्तानी झंडा जलाना हर हिन्दुतानी का कर्तव्य : भाजपा नेता
इस मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी राजेश मोहन ने कहा कि एक्सपायरी ग्लूकोज की बोतलें हमने अपने कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी है। जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कारवाही कि जाएगी।