अमित शाह ने शिवसेना पर साधा निशाना, कही यह बड़ी बात

गृहमंत्री अमित शाह ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना के बीच ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री बनाने का कोई वादा नहीं किया था। हम बंद कमरे में कोई वादा नहीं करते। सार्वजनिक जीवन में हूं, इसलिए जो कहता हूं डंके की चोट पर कहता हूं।

गृहमंत्री अमित शाह ने शिवसेना पर बोला हमला
रविवार को कोंकण के सिंधुदुर्ग स्थित कुडाल में पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद नारायण राणे के लाइफटाइम मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के उपरांत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिवसेना पर जमकर हमला बोला।

शाह ने कहा, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लड़ा गया और  शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर उनके नाम पर वोट मांगा। हर चुनावी रैलियों में कहा गया कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे। तब शिवसेना कुछ नहीं बोली।

उसके बाद सत्ता के लिए लाचार शिवसेना ने दगाबाजी की और झूठ बोलकर हमें बदनाम किया। उद्धव ठाकरे ने दिवंगत बाल ठाकरे के सिद्धांतों को तिलांजलि देकर तीन पहिये की ऑटोरिक्शा सरकार बनाई।

अब तीन पहिये की ठाकरे सरकार अलग-अलग दिशा में चल रही है और हर मोर्चे पर विफल है। केंद्रीय गृहमंत्री ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा सिद्धांतों के लिए राजनीति करती है। राजनीति के लिए सिद्धांतों को तिलांजलि नहीं देती।

हम अपना वादा निभाते हैं
शाह ने कहा, भाजपा ने बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था। भाजपा को जदयू से अधिक सीटें मिलीं। खुद नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने में अनिच्छा जाहिर की थी लेकिन हमने वादा निभाया और उन्हें सीएम बनाया। उन्होंने कहा कि, अगर भाजपा विधानसभा चुनाव में शिवसेना से गठबंधन नहीं करती तो महाराष्ट्र में शिवसेना खत्म हो चुकी होती। लेकिन भाजपा ने अवसरवाद की राजनीति नहीं की।

कई देशों को देंगे कोरोना का टीका
शाह ने कहा, दुनिया में कई सरकारों और मेडिकल टीमों ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी। लेकिन हमारे देश में सरकार और मेडिकल टीम के साथ 130 करोड़ जनता ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी। जिसका नतीजा है कि तेजी से रिकवरी से साथ हम आगे बढ़े।

कोरोना के दो टीके आ चुके हैं, दो और आने वाले हैं। इसके बाद दुनिया के 70 फीसदी देशों को टीका देंगे। उन्होंने कहा, अब तक 21 दिन में 55 लाख से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा चुका है और 14 देशों को इसे भेजा जा चुका है।

LIVE TV