जीत की खुशी के साथ शाह ने दी होली की बधाई, कहा- इस तरह चुना जाएगा अगला सीएम

अमित शाहनई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी और उत्तराखंड में शानदार जीत के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस की। कांफ्रेंस में उन्होंने होली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने भाजपा की जीत की खुशी प्रकट की। उन्होंने कहा कि बेहद ही उत्साहित करने वाले नतीजे सामने आए हैं। यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। यह जनता की जीत है। विपक्षियों को जनता ने करार जवाब दे दिया है। पंजाब में अकाली दल आगे निकल गई। उसे भाजपा से ज्यादा वोट मिले। उन्होंने कहा कि यूपी, उत्तराखंड समेत चार राज्य में पार्टी का अगला सीएम मेरिट के बेस पर बनेगा। इस बात का फैसला रविवार को लिया जाएगा।

अमित शाह की प्रेस कांफ्रेस  

ख़बरों के मुताबिक़ अमित शाह ने कहा, “सबसे पहले आप सभी को और पूरे देश की जनता को होली की शुभकामनाएं। 5 राज्यों के नतीजे करीब-करीब आ चुके हैं।”

“नतीजे बीजेपी के लिए उत्साहित करने वाले हैं। यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। पंजाब में अकाली दल को हमसे ज्यादा वोट मिले। ये जनादेश देश को नई दिशा देगा।”

“अनेक मौकों पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हमारा हौसला बढ़ाया। यूपी में हमें तीन चौथाई मिला है। आजादी के बाद यूपी में (उत्तराखंड अलग होने के बाद) ये सबसे बड़ी जीत है।”

“ये जनता की जीत है। ये नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और करोड़ों कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है।”

“न केवल हमने अच्छी योजना बनाई बल्कि 93 से ज्यादा योजनाओं को लागू किया। जनधन, उज्ज्वला जैसी कई योजनाओं को लागू किया।”

“देश के दलित, पिछड़े तबके ने मोदी में आस्था जताई है। मोदी आजादी के बाद देश के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं।”

शाह के मुताबिक पूरे चुनाव पर मोदी पर व्यक्तिगत और पार्टी पर कई आरोप लगाए गए। इसका जनता ने जवाब दिया है।

नतीजे बताते हैं कि अब देश में परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति खत्म होगी और परफॉर्मेंस के आधार पर वोटिंग होगी। यूपी में हर चरण में बीजेपी की जीत हुई।”

“यूपी और उत्तराखंड में जनता लंबे वक्त से बदहाली में जी रही थी। देश के विकास के लिए यूपी की ग्रोथ रेट का डबल डिजिट में आना जरूरी है।

इन चुनाव में जीत के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ी है। हम विनम्रता से कहना चाहते हैं कि जनता ने जो भरोसा मोदीजी में जताया है, हम उसे कायम रखेंगे।

अमेठी-रायबरेली में बीजेपी 10 में से 6 सीटें जीतकर अपनी ताकत दिखाई है। इनके साथ ही उन्होंने कहा कि मायावती के आरोप का कोई जवाब नहीं देना चाहूंगा।

शाह ने बताया पीएम मोदी के साथ बैठक होगी। इसके बाद तय किया जाएगा कि चारों राज्यों में कौन सीएम होगा। कल शाम 6 बजे मोदी बीजेपी मुख्यालय आएंगे। यहां उनका स्वागत किया जाएगा।

LIVE TV