बीजेपी के सीएम फेस पर अमित शाह का बड़ा ऐलान

अमित शाह लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अभी मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं किया है।

बिना सीएम फेस के कई चुनाव लड़कर पाई सफलता

शाह ने कहा कि भाजपा ने कई राज्यों में बिना चेहरे के चुनाव लड़कर ही सफलता पाई है, इसलिए यह जरूरी नहीं कि पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करे।

यहां ताज होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में शाह ने कहा कि उप्र की जनता को भाजपा के संगठन पर विश्वास रखना चाहिए। उचित समय आने पर इसका फैसला किया जाएगा।

नोटबंदी का फैसला, अच्छे मन से

नोटबंदी को लेकर सरकार की आलोचनाओं का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि सरकार ने अच्छे मन से यह फैसला किया है। इससे आतंकवादी, जाली नोटों के कारोबार करने वाले और काला धन रखने वाले लोग परेशान हैं। इससे आम जनता को कुछ दिक्कतें होंगी, लेकिन यह अर्थव्यवस्था के लिहाज से काफी अच्छा कदम है।

तीन तलाक के मुद्दे पर शाह ने कहा कि वह चाहते हैं कि यूपी का चुनाव महिला सम्मान के नाम पर लड़ा जाए। उन्होंने कहा, “महिला सशक्तिकरण का मतलब यह नहीं है कि फोन पर तीन बार तलाक बोल दिया और सबकुछ खत्म हो गया। महिलाओं को समान अधिकार मिलना चाहिए। अभी इस मसले पर और बहस की जरूरत है।”

नमक कम होने की अफवाह को लेकर शाह ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। नमक की अफवाह के बाद भी बैंकों के बाहर लोगों की कतारें कम नहीं हुई हैं।

 

LIVE TV