यूपी में आज एक साथ शाह-ओवैसी, खेलेंगे दलित कार्ड

 अमित शाह और ओवैसीलखनऊ। सूबे के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं बाहरी नेताओं के यूपी दौरे बढ़ गए है। एक ही दिन शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और एएमआईएम के अध्यक्ष असदुदीन ओवैसी यूपी दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह एक दिन के दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं तो ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं।

अमित शाह और ओवैसी  पहली बार एक साथ यूपी दौरे पर

ऐसा पहली बार हो रहा है जब अमित शाह और ओवैसी एक साथ यूपी के दौरे पर हैं। ओवैसी को इस दौरान कानपूर में जनसभा भी करनी थी, लेकिन हमेशा की तरह उन्हें जनसभा की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी। दोनों नेता दलित वोटबैंक को साधने का अपनी-अपनी कोशिश करेंगे। अमित शाह जहाँ दलित सांसद के घर पर लंच करेंगे टॉप वही ओवैसी दलित लीडर्स से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के कार्यक्रम इस प्रकार हैं:-

अमित शाह के तय कार्यक्रम

  • अपने तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह शनिवार को काकोरी में बूथ कार्यकर्ता के सम्मलेन में सुबह 11 बजे पहुंचेंगे।
  •  बूथ कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देने के बाद वह मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के घर जाएंगे।
  •  दलित सांसद के घर पर अमित शाह लंच करेंगे।
  •  इस मौके पर कई दलित लीडर्स भी मौजूद रहेंगे।
  • फिर शाम को ही वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

असदुदीन ओवैसी के तय कार्यक्रम

  • शनिवार सुबह 10 बजे अमौसी एअरपोर्ट असदुदीन ओवैसी पहुंचेंगे।
  •  इसके बाद वह कुछ दलित लीडर्स से मुलाकात करेंगे।
  • वहीँ दोपहर में ओवैसी कार्यकर्ता सम्मलेन में भाग लेंगे।
  •  यह सम्मलेन चौक स्तिथ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है।
  •  इसके बाद ओवैसी रात में शहर के चुनिन्दा मुस्लिम इंटेलेक्चुअल से मुलाकात करेंगे।
LIVE TV