मेरी पिटाई हो जाए तो अखिलेश नहीं, रामगोपाल जिम्मेदार

अमर सिंहनई दिल्ली| पिछले कई दिनों से समाजवादी पार्टी में चल रहे चाचा-भतीजे के झगडे को बड़ी खामोशी से देख रहे अमर सिंह ने आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए धमाका किया है| उन्होंने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई देते हुए इस पूरे मसले पर रामगोपाल और अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया| उन्होंने कहा कि अगर उनको हटाने से समस्या सुलझती है तो वो बलि चढ़ने को तैयार हैं|

अमर सिंह का धमाका

उन्होंने कहा कि अखिलेश ने मुझ पर दलाली के आरोप लगाए| इससे मुझे बहुत दुख पहुंचा है| मैंने उनकी शादी में अहम भूमिका निभाई थी| जब पूरा परिवार अखिलेश की शादी के खिलाफ था, तब एक मैं उनके साथ था| अब आलम ये है कि राहुल गांधी से आसानी से मुलाक़ात हो जाती है लेकिन अखिलेश से नहीं हो पाती|

समाजवादी रथयात्रा में जाने के बारे में पूछने पर अमर सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे इसमें आमंत्रित नहीं किया गया है| बिना बुलाए जाने में अगर मेरी पिटाई हो जाए और इसका आरोप मेरे भतीजे पर लगे तो ये मुझे अच्छा नहीं लगेगा|

अखिलेश का साथ देने की बात पर उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मैं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का साथ नहीं दूंगा लेकिन मुलायम सिंह के बेटे का साथ जरूर दूंगा|

उन्होंने राम गोपाल यादव पर धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी दो बेटियां हैं| मुझे अपनी बेटियों की सुरक्षा का डर सता रहा है| अगर मुझे कुछ हो जाता है तो इसके लिए रामगोपाल यादव जिम्मेदार होंगे|

उन्होंने रामगोपाल यादव को ‘नपुंसक’ कहने की बात का खंडन करते हुए कहा कि मैंने दो बार उन्हें बाल-गोपाल जरूर कहा लेकिन ऐसी भद्दी गाली कभी नहीं दी|

अमर सिंह ने कहा कि जब शिवपाल को हटाकर अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था, तब भी इस काम के लिए मुझे ही जिम्मेदार बताया गया था| लेकिन शिवपाल ने बिना मुझ पर कोई आरोप लगाए पार्टी मुख्यालय में नए यूपी अध्यक्ष का स्वागत किया था|

LIVE TV