अखिलेश-शिवपाल पर बरसा अमर प्रेम

अमर सिंहलखनऊ। मथुरा हिंसा पर समाजवादी पार्टी से राज्‍यसभा सांसद निर्वाचित अमर सिंह ने कहा कि राज्‍य सरकार और शिवपाल यादव ने जिस समझदारी से काम लिया, उसकी सराहना होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि मथुरा के जवाहरबाग में अगर पुलिस कोई कड़ी कार्रवाई करती या विध्‍वंसक हथियारों का प्रयोग करती तो बड़ी संख्‍या में महिलाएं और बच्‍चे मारे जाते, इसलिए पुलिस ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए।

अमर सिंह रविवार को लखनऊ में सपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। उनके साथ सपा नेता शिवपाल यादव, अंबिका चौधरी और ओमप्रकाश सिंह भी मौजूद थे।

अमर सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

अमर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि मथुरा घटना पर जिस तरह की राजनीति हो रही है, उससे मैं दुखी हूं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए ‌कहा कि भाजपा नेता अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा के एक नेता ने शिवपाल सिंह यादव पर बिना तथ्‍य के आरोप लगा दिया।

अमर सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तमाम नेता नक्सल हमले में मारे गए। लेकिन सपा ने रमन सिंह का इस्तीफ़ा नहीं मांगा । उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान को न मध्यप्रदेश का व्यापम घोटाला दिखता है, न हरियाणा में जाट आंदोलन के समय महिलाओं के साथ हुआ गलत व्यवहार, उन्हें सिर्फ यूपी की खामियां ही दिखती हैं। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर उन्‍होंने कहा कि नेता जी, ब्रह्मदत्‍त द्विवेदी और नाना जी देशमुख जैसे राजनैतिक विरोधियों का भी सम्‍मान करते हैं। ऐसे नेता पर उंगली उठाना ठीक नहीं है।

अमर ने सवाल उठाते हुए कहा कि आईबी ने मथुरा हिंसा की सूचना क्यों नहीं दी। ये एजेंसी की असफलता है। इस हिंसा में झारखंड, छत्तीसगढ़ व उड़ीसा के नक्सली शामिल हुए पर इसकी सूचना आईबी के पास नहीं थी।

अमर ने कहा कि जिस दिन ‌मथुरा हिंसा हुई, सांसद हेमा मालिनी ने शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं। उन्हें इस हिंसा की जानकारी नहीं थी। ‌इसलिए मैं उनकी आलोचना नहीं करूंगा।

अमर ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री हैं, मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। विदेश दौरे कर भारत को एनएसजी का सदस्यता दिलाने का प्रयास कर रहे हैं, मैं इसके लिए उनकी तारीफ करता हूं। अमर सिंह ने कहा कि हमारा पिछड़ापन यही है कि हम अपने काम का प्रचार नहीं कर पाते हैं, खुद का बचाव नहीं कर पाते हैं, यही हमारा पिछड़ापन है।

LIVE TV