अमरोहा: 10वीं के छात्र ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जांच जारी

छात्रा का शव राहगीरों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अमरोहा जिले में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने कथित तौर पर चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी। 16 वर्षीय छात्र गजरौला कस्बे के अवंतिका नगर का रहने वाला था।

शुक्रवार की सुबह किशोरी घर से स्कूल के लिए निकली थी और भानपुर के पास चलती ट्रेन के आगे कूद गई।

जीआरपी चौकी प्रभारी गजरौला राजीव सिंह ने बताया कि राहगीरों की भीड़ ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि लड़की की आत्महत्या के पीछे की असली वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

LIVE TV