अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चढ़ी फर्जीवाड़े की भेंट, दर्जनों अपात्र नहीं ले पा रहे लाभ

REPORT-NADEEM/AMROHA

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में घपलेबाजी का मामला सामने आया है। 14 नवम्बर में हसनपुर क्षेत्र में हुई सामूहिक विवाह में आरोप है कि दर्जन भर अपात्रो को योजना का लाभ दे दिया गया। मामला सामने आने पर ज़िले में हड़कंप मच गया। मामले की विभागीय जाँच शुरू हो चुकी है।

अमरोहा में फर्जीवाड़ा

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अमरोहा में फर्जीबाड़े की भेंट चढ़ गई है। आरोप है की 14 नवम्बर को हसनपुर के सुखदेवी कॉलोजे के मैदान में जिला प्रशासन ने 198 जोड़ो की शादी कराई थी जिनमे से 92 जोड़े गंगेश्वरी विकास खण्ड के थे।

आरोप है कि इन 92 जोड़ो में से दर्जन भर अपात्र जोड़ो की नियम के विरुद्ध जा कर फ़र्ज़ी तरीके से शादी करा कर योजना का लाभ दिया गया।

स्वतंत्र भारत की पहली मॉब लिंचिंग के लिए कांग्रेस देश से माफी मांगे-गजेंद्र पाल सिंह 

सूत्रों की माने तो इन जोड़ो की शादी सिर्फ पैसे और समान के लिए कराई गई गई। जैसे ही मामला घपलेबाजी का सामने आया विभाग में हड़कंप मच गया। और जाँच होने तक सभी को दी जाने वाली राशि को रोक दिया गया।

मामले की जाँच कर रहे सीडीओ प्रल्हाद सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है इसलिए जाँच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV