अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 लोगों की मौत

अमरनाथ यात्रियोंजम्मू कश्मीर। अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई है जिसमें 35 लोगों के जख्मी होने के साथ साथ 16 तीर्थयात्रियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। रविवार 16 जुलाई को जम्मू-कश्मीर हाईवे पर बनिहाल के पास ये हादसा हुआ है।

इस घटना के बाद से ही सुरक्षाबल बचाव में लगे हुए हैं। गौरतलब है इससे पहले बीती 10 जुलाई को भी अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। ये आतंकी हमला अनंतनाग में हुआ था।

यह भी पढ़ें : खाताधारकों के लिए खुशखबरी, फ्रॉड हुआ तो बैंक चुकाएगी पैसे

आतंकियों ने जिस बस को निशाना बनाया था उसमें ज्यादातर श्रद्धालु गुजरात से थे। इस हमले को लेकर कई तरह की बातें की गई थीं लेकिन बस ड्राइवर ने बताया था कि आतंकियों ने बस को ही निशाना बनाया था और अगर ड्राइवर बस को रोकता तो और लोगों की भी जान जा सकती थी।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने सीएम योगी के काम को बताया ‘महान कदम’!

इस आतंकी घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया था। तौसिफ अहमद नाम का यह शख्स जम्मू कश्मीर की सत्ताधारी पार्टी पीडीपी के विधायक एजाज अहमद मीर का ड्राइवर है। एजाज के साथ साथ दो और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है।

LIVE TV