आटो पलटने से सीटीईटी परीक्षा देने आए अभ्यर्थी की मौत

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र में ऑटो पलटने के चलते हुए हादसे में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देने के लिए आए अभ्यर्थी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकरी के मुताबिक, जनपद गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के चकमातली गांव निवासी युवक राजकुमार सीटीईटी परीक्षा देने रविवार को वाराणसी आया था। उसका पेपर परीक्षा केंद्र काशीपुर स्थित एक स्कूल में पहली पाली में था।

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, यात्रियों के आराम के लिए की गयी नई व्यवस्था

बताते हैं कि सुबह वह ऑटो से काशीपुर जा रहा था। रास्ते में मंडुआडीह थाना क्षेत्र के भुल्लनपुर चौराहे के पास बाइक सवार को बचाने में आटो अनियंत्रित होकर पलट गया।

एडिलेडः कोच संजय बांगर ने टीम को दिए कई निर्देश, जतायी ये उम्मीद

इस हादसे में राजकुमार और दो अन्य लोग ऑटो के नीचे आ गए। मौके पर जुटे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को मंडलीय अस्पताल भेजवाया गया। जहां राजकुमार को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

LIVE TV