अभी तक अधूरा है PM मोदी का ये सपना, जिसे पूरा करने में छूट जायेंगे पसीने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुमत से भी अधिक सीट हासिल कर एक बार फिर सत्ता अपने नाम कर ली है। अब 30 मई को वह दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। नरेंद्र मोदी भले ही लोकसभा चुनाव जीत गए हों, लेकिन उनका आठ साल पुराना सपना आज भी अधूरा है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा सपना आज तक पूरा नहीं हो पाया है। मोदी ने आज से करीब आठ साल पहले अहमदाबाद के पास नया फाइनेंशियल सिटी बसाने का सपना देखा था। इसके माध्यम से 10 लाख लोगों को रोजगार मिलना था। पीएम का ये सपना अब तक पूरा नहीं हो पाया है और इसे पूरा करना उनके लिए बड़ी चुनौती है।

दरअसल साल 2011 में मोदी ने गुजरात में सिंगापुर और दुबई जैसा फाइनेंशियल हब बनाने की नींव रखी थी। उनका ये प्रोजेक्ट अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके माध्यम से 100 से भी ज्यादा ऊंची इमारतें बनाई जानी थी। बता दें कि इस हब को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी या गिफ्ट सिटी के नाम से जाना जाता है। ये नया शहर अहमदाबाद के पास बसाया जा रहा है।

इस प्रोजेक्ट के लिए टैक्स और नियामक संबंधी छूट भी दी गई थी और इसके साथ बैंकों और ब्रोकरेज फर्मों को भी यहां निवेश के लिए आमंत्रित किया गया था। इन तमाम प्रयासों के बावजूद ये प्रोजेक्ट अब तक पूरा नहीं हो पाया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोजेक्ट के डवलपर दूसरे प्रोजेक्ट में घाटे के कारण आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, जिसकी वजह से ये अब तक अधूरा है।

मनमोहन, सोनिया और राहुल ने देश के पहले PM जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये नई फाइनेंशियल सिटी 6.2 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्रफल में बसनी थी, जिसका अब तक 30 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल ही डवलप हो पाया है। इस काम के माध्यम से करीब 10 लाख लोगों को नौकरियां मिलनी थीं, लेकिन अभी तक सिर्फ नौ हजार लोगों को ही नौकरियां मिल पाई हैं।

LIVE TV