पहली बार सामाजिक मुद्दे पर काम करके गौरवान्वित महसूस कर रही : श्रुति

अभिनेत्री श्रुति हासनचेन्नई : अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि वह अपने प्रॉडक्शन के पहले विज्ञापन के तौर पर सामाजिक मुद्दे पर आधारित विज्ञापन फिल्म का निर्माण कर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। श्रुति ने तमिनलाडु सरकार के लिए डेंगू को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य पर विज्ञापन बनाया है।

ये भी पढ़ेंइन तरीकों से बनाए अपने ख्वाबों के आशियाने को खूबसूरत  

श्रुति ने बताया, “यह हमारा पहला प्रॉडक्शन प्रोजेक्ट है और हमें इस पर गर्व है। मैं सामाजिक मुद्दे से जुड़ी किसी परियोजना को अपनी आवाज देने के अवसर को खोना नहीं चाहती थी। यदि हमारी आवाज से कोई फर्क पड़ सकता है तो मुझे इससे खुशी मिलेगी।”

LIVE TV