‘एंड्रिया ने अभिनय की दुनिया में किया शानदार आगाज’

तापसी पन्नूमुंबई : अभिनेत्री तापसी पन्नू ने फिल्म ‘पिंक’ में उनकी सह-कलाकार रहीं एंड्रिया तारियांग को जन्मदिन की बधाई दी है और कहा कि उन्होंने अभिनय की दुनिया में पिछले साल शानदार आगाज किया। तापसी ने गुरुवार को एंड्रिया के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा किया। तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हमारी बड़ी फिल्म के सेट पर सबसे छोटी और पिछले साल शानदार आगाज करने वाली एंड्रिया तारियांग को जन्मदिन की बधाई। खूब अच्छा करो।”

एंड्रिया ने अनिरुद्ध राय चौधरी निर्देशित फिल्म ‘पिंक’ से अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू के साथ फिल्मी दुनिया में आगाज किया। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा था।

 

तापसी फिलहाल फिल्म ‘जुड़वा-2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। डेविड धवन निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन और जैकलीन फर्नाडिस भी हैं।

LIVE TV