
लॉस एंजेलिस : मॉडल-अभिनेत्री अलेसांद्रा एम्ब्रोसियो ने आभूषणों के विज्ञापन के लिए टॉपलेस तस्वीर खिंचाई है। ‘एसेशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, आभूषण निर्माता जैकी एची के विज्ञापन में 36 वर्षीय अलेसांद्रा कामुक अंदाज में बिस्तर पर नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने दोनों हाथों से खुद को ढका हुआ है।
अलेसांद्रा ने इस दौरान हीरों का हार, ब्रैसलेट और अगूंठियां पहनी हुई हैं। इस दौरान उनके शरीर का निचला हिस्सा सफेद चादर से ढका हुआ है।
ये भी पढ़ें – सैफ अली खान के खिलाफ बीएमसी करेगी कड़ी कार्रवाई
एची की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह आभूषण विभिन्न संस्कृतियों से प्रेरित हैं।
बयान के अनुसार, “मिस्र और अमेरिकी माता-पिता और विभिन्न संस्कृतियों के घर में पली-बढ़ी होने के कारण एची की विशिष्ट शैली ने जन्म लिया है।”