जब मुंबई की सड़कों पर हेडफोन लगाकर साइकिल चलते नज़र आये ईशान, तो हुआ कुछ ऐसा

मुंबई.साल 2018 में बॉलीवुड में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता ईशान खट्टर इन दिनों अपने साइकिल-लव के चलते सुर्खियों में हैं. फिल्म धड़क से पॉपुलैरिटी पाने वाले ईशान खट्टर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

इस तस्वीर में ईशान साइकिल पर बैठे हैं और उन्होंने हेडफोन लगाए हुए हैं. ट्रैफिक सुरक्षा नियमों का पालन न करने के चलते ईशान को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. साइकिल पर सवार ईशान की इस तस्वीर को फोटोग्राफर्स ने शेयर किया.

https://www.instagram.com/p/Bn_MBZygqAo/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

ईशान ने भी इस तस्वीर को लेकर फैल रही गलतफहमी पर बयान दिया. उन्होंने कमेंट किया ‘धन्यवाद आपका इस तस्वीर पर ध्यान देने के लिए. लेकिन ये एक फोन कॉल था. मैं ये भी कहना चाहूंगा कि मेरे साइकिल पर होने के बावजूद फोटोग्राफर्स का तस्वीरें क्लिक करना भी कोई सुरक्षित तरीका नहीं है.’

25 साल से घर से बाहर नहीं निकला ये शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा…

गौरतलब है कि मशहूर ईरानी डायरेक्टर माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले ईशान की दूसरी फिल्म धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. इस फिल्म के साथ जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक कमाने में कामयाब रही थी.

ईशान अपने भाई शाहिद कपूर के साथ कॉफी विद करण के सीज़न 6 में भी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं. ईशान इस शो पर जाह्नवी कपूर को डेट करने की अफवाहों पर भी बात करते हुए दिखेंगे.

LIVE TV