अभिनय सबसे अच्छा करियर नहीं लेकिन इससे मिलने वाली संतुष्टि अतुलनीय : शुब्रा अयप्पा

नई दिल्ली| दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री शुब्रा अयप्पा अब बॉलीवुड में प्रवेश के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। उन्हें लगता है कि अभिनय कोई सबसे अच्छा करियर नहीं है लेकिन इसमें जो संतुष्टि मिलती है उसकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती।

Shubra Aiyappa

शुब्रा ने आईएएनएस को ई-मेल के माध्यम से बताया, “अभिनय चुनने की दृष्टि से कोई सबसे अच्छा करियर नहीं है लेकिन इसमें जो संतुष्टि मिलती है उसकी तुलना नहीं की जा सकती। मैंने इस करियर को चुना और मुझे विश्वास है कि मैं यहां कुछ बड़ा करने और ठहरने के लिए हूं। चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं अपना सारा समय अपनी कला को सुधारने और एक बेहतर अभिनेत्री बनने की प्रक्रिया में बिता रही हूं।”

अभिनेत्री ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म ‘प्रतिनिधि’ में एक पत्रकार के किरदार से की थी, इससे पहले वह कई विज्ञापनों में दिखाई दी थीं।

उसके बाद वह तमिल फिल्म ‘सगापथम’ में नजर आई थीं। इसके साथ ही उन्होंने उसी साल अपनी पहली कन्नड़ फिल्म ‘वज्रकाया’ भी की थी।

अभिनय के सफर की शुरुआत करने से पहले वह एक सफल मॉडल थीं। शुब्रा ने देश के बड़े फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है। वह खुद में विश्वास के लिए अपने मॉडलिंग करियर को श्रेय देती हैं।

Video : देखिए क्यों हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़…

शुब्रा ने कहा, “मेरे मॉडलिंग करियर ने मुझमें बहुत अधिक विश्वास पैदा किया और मेरे शख्सियत को सकरात्मक आकार दिया।”

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बॉलीवुड उनकी मंजिल है।

उन्होंने कहा, “मैंने उस दिशा में अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। मेरे ड्रीम रोल ‘वंडर वुमेन’, ‘ब्लैक स्वान’ या ‘हाइवे’ में आलिया भट्ट के किरदार जैसे होंगे।”

LIVE TV