अभिनन्दन से प्रेरित होकर बना मोबाइल गेम आज Indian Air Force करेगी लॉन्च !…

गेमिंग की बात करी जाए तो इसकी एक लगा ही दुनिया बसी हुई है | तरह तरह के गेम्स मार्केट में हैं और गिनती में तो करोड़ों हैं | और इस लिस्ट में एक गेम और जुड़ने जा रहा है जो आपको गेम के साथ साथ देशभक्ति का भी फील करवाएगा |

आपको अभिनन्दन वाला केस तो याद ही होगा | उसी से इंस्पायर होकर एक गेम लॉन्च हुआ है | भारतीय वायु सेना ने आज एयर कॉम्बेट गेम लॉन्च कर दिया है | इस गेम के जरिए फोर्स युवाओं को एयर फोर्स के लिए प्रेरित करना चाहती है |

इस गेम को भारतीय वायु सेना के चीफ बीरेंद्र सिंह धनोआ लॉन्च करेंगे | इस गेम को एंड्रायड और आईओएस डिवाइस में खेला जा सकता है | इस गेम में प्लेयर को दुश्मन के घेरे में घुसना होगा और उसे खत्म करके लौटना होगा |

इस टच गेम का लोगों को बेसब्री से इंतजार है | 10 दिन पहले ही भारतीय वायु सेना ने इस गेम के बारे में जानकारी दी थी | और आज वो गेम लॉन्च हो गया |

 

पति पहुंचा पत्नी की क्लीनिक और पीछे से गला काट कर की हत्या ! देखिए पूरा मामला…

 

वायुसेना ने इस गेम का टीजर रिलीज़ किया है जो काफी वायरल हो रहा है | जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन को दिखाया गया है | जो फाइटर प्लेन उड़ा रहे हैं और दुश्मन का खात्मा करते दिख रहे हैं | इस गेम में प्लेयर पायलट बनेंगे और एयरक्राफ्ट टच कंट्रोल या ऑन-स्क्रीन बटन से कंट्रोल कर पाएंगे |

लोग इस गेम के लिए बहुत एक्साइटिड हैं | इस गेम में ग्राफिक्स पर बहुत काम किया गया है | टीजर में देखा जा सकता है कि गेम रियल एक्सपीरियंस देता है | इस टीजर के 43 हजार व्यूज हो चुके हैं और 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं |

 

LIVE TV