‘अभिनंदन’ की रिहाई के बदले पाकिस्तान चाहता है बड़ी कीमत, पेश किया प्रस्ताव….

विंग कमांडर अभिनंदन को भारत भेजने के बाद पाकिस्तान इस मामले को भुनाने में लगा है. पाकिस्तान में कई सांसद और राजनीति से जुड़े लोग मांग कर रहे हैं कि कमांडर अभिनंदन को भारत भेजकर तनाव कम करने के लिए इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाए.

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में प्रस्ताव पेश किया गया है. साथ ही पाकिस्तान में ऑनलाइन याचिकाएं भी डाली जा रही हैं. 

विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से वापस लौट आए हैं. पाकिस्तान ने शुक्रवार को उन्हें रिहा कर दिया. हालांकि सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है. इसकी बानगी जम्मू कश्मीर में देखने को मिल रही है. जहां LoC पर पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है.

भारत एयर स्ट्राइक कर, पाकिस्तान की आर्मी पर दबाव बनाने में रहा सफल

पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में पुंछ जिले में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार के गोले तथा भारी गन से आम नागरिकों के इलाकों को निशाना बनाया. भारतीय बलों ने इसका करारा जवाब दिया. इधर कमांडर अभिनंदन अटारी बॉर्डर से देर रात दिल्ली पहुंचे यहां पर उनका मेडिकल टेस्ट किया गया. पाकिस्तान से उनकी वापसी पर देश में लोगों ने खुशिया मनाई.

 

LIVE TV