अब SBI ग्राहक बिना एटीएम के निकाल सकेंगे पैसे, बस करना है ये छोटा सा काम…

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)ने अपने ग्राहकों को होली के खास मौके पर बड़ा तोहफा देते हुए नई सुविधा दी है जिसके तहत एसबीआई के ग्राहक बिना एटीएम कार्ड एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।

SBI ने अपनी इस नई सेवा का नाम योनो कैश (YONO Cash)दिया है। तो आइए जानते हैं कैसे काम करेगा SBI का योनो कैश फीचर और बिना एटीएम आप कैसे पैसे निकाल सकेंगे।

अब SBI ग्राहक बिना एटीएम के निकाल सकेंगे पैसे

सबसे पहले आपको बता दें कि SBI की यह सुविधा फिलहाल देशभर के 16,500 एटीएम पर ही है। तो अब सवाल यह है कि आखिर इस सुविधा का फायदा कैसे उठाया जो तो सबसे पहले आपको अपने फोन में SBI का योनो YONO मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।

इसके बाद आपको 6 अंकों का योनो पिन सेट करना होगा। इसके बाद यदि आप बिना एटीएम कार्ड पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको इसके लिए योनो ऐप में रिक्वेस्ट करनी होगी। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें 6 अंकों का एक पिन मिलेगा।

जियो फिर से अपने ग्राहकों को दे रहा है रोज 2 GB डाटा, जानें कैसे मिलेगा आप को लाभ..

इसे पिन की मदद से आप किसी भी नजदीकी एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। ध्यान रहे कि इस पिन की वैधता 30 मिनट ही है यानि पिन आने के 30 मिनट के बाद वह एक्सपायर हो जाएगा और आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे।

बता दें कि यह सुविधा आम एटीएम में नहीं है, इसलिए फिलहाल बैंक ने देशभर के 16,500 एटीएम में YONO Cash Point की सुविधा दी है जहां से इस सुविधा के तहत आप बिना एटीएम कार्ड पैसे निकाल सकेंगे।

LIVE TV