अब स्मृति ईरानी पूरा करेंगी राजीव गांधी का ये सपना

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भले ही अमेठी-सुल्तानपुर को रेलमार्ग से जोड़ने का सपना देखा हो लेकिन अब इसे सच करने का जिम्मा खुद अमेठी से पहली बार सांसद बनी स्मृति ईरानी ने उठाया है।

रेलमंत्री पीयूष गोयल से ईरानी के पिछले दिनों मुलाकात के बाद वर्षों से लंबित प्रॉजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। 34.36 किलोमीटर लंबे रेलपथ के बीच 37 गांव आएंगे। इसके लिए सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है।

बताया जा रहा है कि प्रॉजेक्ट के लिए 133.36 हेक्टेयर भूमि की जरूरत होगी। इसके अधिग्रहण का काम जल्दी शुरू किया जाएगा। बता दें कि अमेठी से सुल्तानपुर और अठेहा, सलोन होते हुए रायबरेली के लिए विशेष रेल रूट तैयार करने की योजना बनाई गई है। साल 2013 में बतौर सांसद राहुल गांधी ने इस नए रेलपथ की बुनियाद भी रखी लेकिन काम शुरू नहीं हो सका।

पिंडोरिया, धम्मौर और दिखौली बनेंगे स्टेशन
रेल प्रॉजेक्ट के लिए जो कार्ययोजना बनाई गई है उसके मुताबिक सुल्तानपुर के दिखौली, धम्मौर और अमेठी के पिंडोरिया में रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। सुल्तानपुर का एक बड़ा भाग इसकी जद में आएगा। साथ ही इस रेलपथ के बनने से रायबरेली, बाराबंकी और अयोध्या जिले आपस में रेल सेवा से जुड़ जाएंगे।

पेड़ से लटकते मिले दो दिन पहले फरार हुए प्रेमी युगल के शव, इलाके में सनसनी

सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता के मुताबिक,सुल्तानपुर जिले में जमीन अधिग्रहण के मुआवजे की धनराशि आवंटित कर दी गई है। जल्द ही अमेठी जिले की जमीन अधिग्रहण के लिए भी मुआवजा राशि आवंटित हो जाएगी।

LIVE TV