अब सेकेंडो में पता लगेगा देश की बढ़ती जनसंख्या का हाल, जानें कितनी सटीक है लविवि में लगी Digital Clock

• उर्वशी साहू

सोमवर को लखनऊ विश्वविद्यालय (लव‍िव‍ि) में डिजिटल घड़ी लगाई गई है। यह एक ऐसी घड़ी है जो पल पल बढ़ रही जनसंख्या की जानकारी देती रहेगी। इस मंगल कार्य के उद्घाटन हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शामिल हुए। स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह, लविवि के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय और भोजपुरी अभिनेता निरहुआ ने भी यहाँ शिरक़त ली।
आपको बता दें की इस कार्यक्रम का आयोजन विवि के अर्थशास्त्र विभाग के जनसंख्या अनुसंधान केंद्र (पीआरसी) द्वारा किया गया।

१ और २ मार्च को ज्ञान प्रसार कार्यशाला का आयोजन पीआरसी द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी हमे जनसंख्या अनुसंधान केंद्र के निदेशक प्रो. एमके अग्रवाल से प्राप्त हुई। उद्घाटन के दिन आरसीएच अनमोल एप केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा लांच किया गया है।

कार्यक्रम के चलते जय जवान जय किसान और जय विज्ञान के साथ-साथ जय अनुसंधान के रूप में शोध के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। प्रो. एमके अग्रवाल ने बताया कि यह डिजिटल घड़ी केवल प्रदेश की ही नहीं बल्कि देश में बढ़ रही जनसंख्या की जानकारी आप तक पहुचायेगी। इस दौरान सांख्यिकी विभाग के महानिदेशक डा. डीके ओझा, एनएचएम के निदेशक एमएस अपर्णा चौधरी मौजूद रहीं।

LIVE TV