अब सलमान खान के साथ दिखा इन दो सितारों का भी ख़ास लुक…

मुंबई :  बॉलीवुड  दुनिया  के  सबसे  चर्चित एक्टर सलमान खान की फिल्म भारत का पहला पोस्टर सोमवार को र‍िलीज किया गया हैं। जहां  पोस्टर में सलमान खान पहली बार बूढ़े इंसान के किरदार में नजर आ रहे हैं।

सलमान  खान

 

वहीं  फिल्म का पोस्टर र‍िलीज होते ही फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई हैं । लेकिन सलमान खान ने खुद भारत के पोस्टर को अपने सोशल अकाउंट पर साझा किया. भारत में सलमान कई अलग अलग किरदारों में नजर आने वाले हैं।

 

गर्मी की तेज धूप हो सकती है आपके बालों के झड़ने और सफेद होने का कारण, जानें इससे कैसे करें बचाओ

बता  दें की  सलमान की भारत कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर की रीमेक है. सलमान खान ने पोस्टर साझा करते हुए ल‍िखा, “ज‍ितने सफेद बाल मेरे सिर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी ज‍िंदगी रही है। वैसे सलमान के पोस्टर में उनके अलावा फिल्म में काम कर रहे दो और लोग नजर आ रहे हैं। फिल्म के कुछ क्लू देखे जा सकते हैं।

वहीं सलमान खान के पोस्टर में स‍िर्फ सलमान खान ही नहीं दो और बड़े सितारों का लुक भी नजर आ रहा है। जहां  पोस्टर के नीचे के ह‍िस्से में जैकी श्रॉफ और सोनाली कुलकर्णी दिख रही हैं। लेकिन दोनों का लुक ये बता रहा है कि फिल्म में उनका भी दमदार रोल हैं ।

पोस्टर में ट्रेन और बहुत सारे लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर नजर आ रही है. इस तस्वीर से भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की बात का अंदाजा लगाया जा रहा है. इसे फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

देखा  जाये  तो  पोस्टर में टैगलाइन ल‍िखी है- “journey of a man and a nation together.” इस टैग लाइन ने यह साफ कर द‍िया है कि फिल्म में आजादी के साथ भारत की जर्नी को दिखाया जाएगा।  जहां  भारत की जर्नी के साथ एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई जाएगी जिसने देश के नाम अपनी ज‍िंदगी कर दी है. वो शख्स सलमान खान हैं। वैसे भी सलमान के अलग अलग लुक्स इस बात को पुख्ता करते हैं। लेकिन आज जो सलमान का लुक सामने आया है वो उसी शख्स के 2010 की तस्वीर हो सकती है।

सलमान खान की फिल्म भारत साल 2019 की ब्लॉकबस्टर मानी जा रही है। फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, द‍िशा पाटनी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर 26 अप्रैल को र‍िलीज होगा। फिल्म की र‍िलीज 5 जून को ईद पर है।

 

 

 

 

 

 

LIVE TV