अब लखनऊ में भी सामने आया होमगार्ड घोटाला, गुडंबा और विभूति खंड थानों में सबसे ज्यादा गड़बड़ी

Report:-Umesh/Lucknow

गौतमबुद्ध नगर में होमगार्ड घोटाला सामने आने के बाद अब लखनऊ में भी ऐसा ही घोटाला सामने आ रहा है। राजधानी लखनऊ में के दो थानों गुडंबा और विभूति खंड में होमगार्ड के वेतन में बड़ा घोटाला होने का मामला प्रकाश में आया है।

होम गार्ड घोटाला

होमगार्डो की अधिक ड्यूटी दिखाकर ज़्यादा पैसा निकाले जाने के मामले की पुष्टि हुई है,इस आधार पर पूरे   उत्तर प्रदेश के हर। जिले की जांच कराई जा रही है।

फर्रुखाबाद के कायमगंज में युवती को जलाकर मारा, शराबी पति ने दिया घटना को अंजाम

इस बीच अब सरकार होमगार्डो ड्यूटी के जांच के बाद 25 नवंबर उनको बेतन दिया जायेगा। जहाँ गड़बड़ी है वहां कार्रवाई होगी। होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने 25 नवंबर तक वेतन देने की बात कही थी लेकिन 2 महीने से होमगार्ड जवानों को लखनऊ सहित तमाम जिलों में वेतन न मिलने के कारण उनके सामने परिवार चलाने के संकट है.

लाइव टुडे चैनल के पास है मंत्री के बयान जिसमें मंत्री जी यह कह रहे हैं कि बहुत जल्द ही जांच कराकर होमगार्ड जवानों को वेतन दिया जाएगा.

LIVE TV