अब भारतीय सड़कों पर दौड़ती दिखेगी जैगुआर की पहली इलेक्ट्रिक कार, मर्सिडीज ने किया इसका स्वागत

लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो अब ब तक सिर्फ मर्सिडीज की EQC मौजूद थी, लेकिन अब भारतीय सड़कों पर जैगुआर की पहली इलेक्ट्रिक कार I-Pace भी दौड़ती नज़र आएगी। दरअसल, जैगुआर ने आज भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार I-Pace को लॉन्च कर दिया है। शानदार ड्राइविंग रेंज के साथ इस कार की कीमत 1.06 करोड़ रुपये से लेकर 1.12 करोड़ रुपये तक बतायी जा रही है। अक्सर वाहन कंपनियां सोशल मीडिया पर दूसरी कंपनियों का मजाक उड़ाते हुए देखती हैं। सालों से चली आ रही इस प्रीत को मर्सिडीज ने आज जब तोड़ दिया जब उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Jaguar I-Pace का स्वागत किया।

मर्सिडीज के सोशल हेंडल पर एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें कंपनी ने लिखा “हम इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ग्रोथ देखने के लिए उत्सुक हैं। हम आई पेस के मालिकों का मर्सिडीज के 100 से अधिक चार्जिंग आउटलेट पर स्वागत करते हैं।” इस पोस्ट के बाद से ही लोग लगातार मर्सिडीज की सराहना कर रहे हैं। जैसा कि हमनें बताया कि वाहन सेगमेंट में इस तरह से कंपनियों द्वारा एक दूसरे का स्वागत आम नहीं है।

जब ईवी की बात आती है, तो जाहिर है, लोग ज्यादा जानने के बारे में उत्सुक होते हैं, लेकिन यह सेगमेंट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की परेशानी से जूझ रहा है। आई-पेस और ईक्यूसी दोनों को एक वॉल चार्जिंग इकाई के साथ पेश किया जाता है। वहीं लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की दौड़ में वोल्वो और ऑडी अपने प्रोडक्ट को जल्द लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। वोल्वो ने इस साल के अंत में XC40 रिचार्ज को लॉन्च करने की पुष्टि की है।

LIVE TV