अब बड़ी कंपनियों को मिलेगी राहत , वित्त मंत्री ने दिए संकेत…

भारत कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में सालाना कारोबार करने वाली कंपनियों का कॉरपोरेट टैक्स स्लैब घटाकर 25 फीसदी करने का ऐलान किया हैं . बतादें कि देश की करीब 99.3 फीसदी कंपनियों को राहत मिली. वहीं अब सिर्फ 0.7 फीसदी कंपनियां 30 फीसदी के कॉरपोरेट टैक्‍स स्‍लैब में हैं. अब इन 0.7 फीसदी कंपनियों को भी सरकार की ओर से तोहफा मिल सकता है.

 

 

खबरों के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 400 करोड़ रुपये से अधिक सालाना कारोबार वाली कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्‍स की दर धीरे-धीरे घटाकर 25 फीसदी की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि संपत्ति सृजित करने वालों की सरकार हर तरह से मदद देगी. उद्योग से जुड़े एक कार्यक्रम में सीतारमण ने कहा कि बची हुई कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्‍स की दर को धीरे-धीरे कम किया जाएगा.लेकिन उन्होंने कटौती की समयसीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

तीन तलाक बोलने पर में पत्नी ने की पति की चप्पलों से पिटाई, जाने क्या है पूरा मामला

इससे पहले बीते 15 अगस्‍त के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दिए भाषण में देते हुए कहा कि संपत्ति सृजित करने वाले उद्यमियों को हर प्रकार की मदद दी जाएगी. इसके साथ ही उन्‍होंने संपत्ति सृजन करने वालों की सराहना की और कहा कि उन्हें संदेह की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए.

दरअसल साल 2018 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 250 करोड़ रुपये तक के सालाना कारोबार वाली कंपनियों के कॉरपोरेट टैक्‍स की दर को घटाकर 25 फीसदी किया था. इसके बाद बीते महीने निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए 400 करोड़ रुपये तक के सालाना कारोबार वाली कंपनियों के लिये कॉरपोरेट टैक्‍स की दर को 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी कर दिया. आयकर विभाग के मुताबिक, करीब 100 कंपनियां कॉरपोरेट टैक्स संग्रह में 40% से अधिक योगदान देती हैं. ये 100 कंपनियां 8,00,000 कंपनियों का सिर्फ 0.12 फीसदी हिस्सा ही हैं.

 

 

LIVE TV