अब फिर एक दिन में 96 लोगों की रिपोर्ट कोरोना आई पॉजिटिव

जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब फिर एक दिन में 96 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें तीन पुलिस कर्मी शामिल हैं, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलक का एक कर्मचारी संक्रमित हुआ है। राहत की बात यह है कि 295 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 55 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। उन्हें घर भेज दिया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि 28 अगस्त को लैब में भेजे सेंपल की जांच रिपोर्ट में 31, रविवार को हुए एंटीजन टेस्ट में 38, ट्रूनेट और प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में सात लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस तरह कुल 76 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। संक्रमितों में शहजादनगर थाने के दारोगा, खजुरिया और पुलिस लाइन में तैनात सिपाही हैं। शहर के मुहल्ला अस्तबल कैंप में फिर छह लोग कोरोना संक्रमित आए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 20 से ऊपर पहुंच चुकी है। साईं विहार कालोनी में चार, स्वार तहसील के मिलक नौखरीद गांव और पुस्वाड़ा गांव में तीन-तीन, मिलक तहसील के रोरा खुर्द गांव में चार, बिलासपुर के भट्टी टोला मुहल्ले में दो, सीआरपीएफ कालोनी के दो, बादली टांडा गांव के दो लोग संक्रमित हुए हैं। जिला कारागार के पांच बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा पहाड़ी गेट, प्रेम पटवारी वाली गली ज्वालानगर, आदर्श कालोनी, पुरानी आवास विकास कालोनी, गंगापुर आवास विकास कालोनी, कृष्णा विहार कालोनी, आलू चोर गली, ग्राम नसीराबाद, नानकार रानी, गोविंदपुरा, गंगापुर वहापुर, नगला उदई आदि गांवों में भी संक्रमित मिले हैं। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितोंं की संख्या 3297 पहुंच गई है। इनमें 2374 ठीक हो चुके हैं, जबकि 38 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 885 सक्रिय मरीज हैं।

LIVE TV