अब दिल में ही रखिए अपनी प्रेमिका का नाम, दीवार पर किया इजहार तो…
आगरा: ऐतिहासिक इमारतों पर लोग लगातार अपनी छाप छोड़ते हुए नाम लिख देते हैं। कई लोग इन जगहों पर मोहब्बत की इबादत लिख देते हैं। आप किसी भी ऐतिहासिक इमारत को देखने के लिए यदि जाते हैं तो उसकी दीवारों पर आमतौर पर यह कलाकारी दिख जाती है। आगरा किले का जहांगीर महल भी इस तरह की कलाकारी औऱ नामों से पटा हुआ है।
पर्यटक इन इमारतों की सुंदरता को अपनी कुछ हरकतों से खराब कर देते हैं और इसका गलत संदेश समाज में जाता है। लेकिन अगर कुछ लोग जाने-अनजाने में ऐसे गलती करते हैं तो आपके विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है। आगरा के एएसआई राजकुमार पटेल के द्वारा जानकारी दी गई कि अक्सर लोग आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्माद्दौला जैसी इमारतों पर मोहब्बत की इबादत को लिख देते हैं। उनका यह कृत्य उस इमारत की खूबसूरती को खराब करने का काम करता है। उदाहरण के तौर पर उनके द्वारा बताया गया कि रोजाना इन जगहों पर 30 से 40 हजार पर्यटक घूमने आते हैं। हालांकि रोजाना औसतन 4-5 लोग दीवारों पर नाम लिखते हैं। लेकिन रोज यदि इतने ही लोग दीवारों को ऐसे गंदा करते रहे तो एक साल में उस इमारत का क्या होगा यह सोचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई पर्यटक इमारतों को खराब करता है तो या लिखता है तो ऐसे में एएसआई एक्ट के तहत सजा का प्रावधान है। ऐसे लोगों पर जुर्माने के साथ सजा हो सकती है।