अब तक बॉलीवुड की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कॉपी कर चुका है साऊथ, देखें पूरी लिस्ट

कई सालों से बॉलीवुड का सारा कारोबार साउथ की ऊल-जुलूल फिल्मों का रीमेक बनाकर ही चल रहा है। हमने बॉलीवुड में ऐसे बहुत सी फिल्मे देखी भी होंगी जो की साउथ फिल्मों का रीमेक होती है| जैसे अभी हाल में ही रीलिज़ हुई सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह जो की तेलुगू की हिट फिल्म का रीमेक है|

अब तक बॉलीवुड की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कॉपी कर चुका है साऊथ, देखें पूरी लिस्ट

हमने हमेशा बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों के रीमेक बनते देखे हैं. खासकर जब रोहित शेट्टी या सलमान खान अपनी किसी फिल्म का ऐलान करते हैं, लोगों के कान ये सोचकर खड़े हो जाते हैं कि ये किस साउथ की फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि साउथ सिनेमा में भी बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों के रीमेक बन चुके हैं?

जी हां, साउथ सिनेमा भी बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को कॉपी करता है. असल में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड की कई फिल्मों के रीमेक बनते आए हैं और आज तक बन रहे हैं. आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन और रणवीर सिंह की गली बॉय के साउथ में बनने के चर्चे काफी समय से हो रहे हैं वहीं तापसी पन्नू की पिंक और कंगना रनौत की क्वीन के रीमेक बन चुके हैं.

करगिल विजय दिवस से जुड़े कार्यक्रम को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी…

आइये आपको बताते हैं कौन सी हैं वो फिल्में, जिन्हें साउथ सिनेमा ने बॉलीवुड से किया कॉपी –

मुन्ना भाई एमबीबीएस – शंकर दादाभाई एमबीबीएस (तेलुगू)

संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म से संजय मुन्ना भाई के नाम से फेमस हुए तो वहीं अरशद वारसी को सर्किट के नाम से जाना जाने लगा. ये फिल्म इतनी फेमस हुई थी कि साउथ इंडस्ट्री में इसे तीन अलग-अलग भाषा कन्नड़, तमिल और तेलुगू में बनाया गया. इस फिल्म के तेलुगू रीमेक में सुपरस्टार चिरजीवी ने मुख्य किरदार निभाया था. इतना ही नहीं इसका सीक्वल लगे रहो मुन्ना भाई भी शंकर दादा जिंदाबाद के नाम से बनाया गया था.

जब वी मेट – कंदन काढलाई (तमिल)

शाहिद कपूर और करीना कपूर की बढ़िया केमिस्ट्री वाली इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता था. डायरेक्टर इम्तियाज अली की ये फिल्म बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. साउथ में इसका रीमेक कंदन काढलाई के नाम से बनाया गया था. इस फिल्म में एक्टर भरत श्रीनिवासन और तमन्ना भाटिया थे.

3 इडियट्स – ननबन (तमिल)

आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर ये फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसने सभी को हमारे एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाने के लिए मजबूर कर दिया था. एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने वाली इस फिल्म का रीमेक साउथ में भी बनाया गया. इस फिल्म का नाम ननबन था और इसमें विजय, जीवा, श्रीकांत और इलियाना डीक्रूज ने काम किया था.

दबंग – गब्बर सिंह (तेलुगू)

आपने भले ही सलमान खान को साउथ की फिल्मों के रीमेक बनाते देखा होगा लेकिन साउथ ने भी सलमान की फिल्म से आईडिया लिया है. सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग का साउथ में रीमेक बनाया गया था, जिसका नाम था गब्बर सिंह. इस फिल्म में एक्टर पवन कल्याण और श्रुति हासन थे.

बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, ट्रेन पर 2000 यात्री सवार, अबतक NDRF टीम ने 220 लोगों का किया रेस्क्यू !

कहानी –  नी एंगे एन अन्बे (तमिल) और अनामिका (तेलुगू)

विद्या बालन की बेस्ट फिल्मों में से एक कहानी को आज भी याद किया जाता है. एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म, जिसने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया. इस बढ़िया फिल्म का रीमेक भी साउथ में बन चुका है.

पिंक – नरकोंडा पारवाई

साल 2016 में आई तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म पिंक को खूब सराहा गया था. ये फिल्म बॉलीवुड से लेकर साउथ तक सभी को पसंद आई थी. फिल्म में तापसी पन्नू के काम की खूब तारीफ भी हुई. एक्टर अजीत के साथ इस फिल्म का साउथ रीमेक बनाया गया है और ये जल्द ही रिलीज होगी.

प्यार का पंचनामा – ग्रीन सिग्नल (तेलुगू)

कार्तिक आर्यन की डेब्यू फिल्म, जिसमें उनके मोनोलोगे को आज भी याद किया जाता है. इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला और बाद में इसका साउथ रीमेक भी बनाया गया. इस रीमेक का नाम ग्रीन सिग्नल था.

डेली बेली – सेत्ताई (तमिल)

इमरान खान, वीर दास और कुणाल रॉय कपूर की इस फिल्म को आज तक याद किया जाता है. ये डार्क कॉमेडी फिल्म अपनी भाषा और गाने के साथ-साथ परफॉरमेंस के लिए भी फेमस हुई थी. बाद में साउथ में इसका रीमेक बनाया गया था, जिसका नाम सेत्ताई था. इस फिल्म में एक्टर आर्या, अंजलि, संथानम और हंसिका मोटवानी थे.

रायबरेली में सामने आया चिटफंड फ्रॉड, लोगों की गाढ़ी मेहनत की कमाई लेकर फरार

अमर अकबर अन्थोनी – राम रोबर्ट रहीम (तेलुगू)

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फेमस फिल्मों में से एक इस फिल्म का रीमेक साउथ में बना था. इस रीमेक में सुपरस्टार रजनीकांत ने काम किया था.

LIVE TV