अब एक बार में 50 हजार ही कर पाएंगे वैष्णों देवी के दर्शन, एनजीटी ने लगाई रोक

वैष्णों देवीनई दिल्ली। माता वैष्णों देवी दर्शन धाम को लेकर एनजीटी ने बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल एनजीटी ने अपने फैसले में माता वैषणों देवी में हर प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। जी हां, एनजीटी का कहना है कि माता के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या को भी नियंत्रित किया जाए।

एनजीटी ने कहा है कि वैष्णों देवी में एक दिन में 50 हजार श्रद्धालु ही दर्शन करें। एनजीटी ने कहा है कि यदि यात्रा के दौरान 50 हजार से ज्यादा यात्री हो जाएं तो उन्हें या तो कटरा में ही रोका जाए या फिर उन्हें यात्रा के मुख्य पड़ाव अर्धकुआंरी में ही रोका जाए। एनजीटी ने कहा है कि माता के भवन पर किसी भी स्थिति में ज्यादा संख्या में भीड़ ना पहुंचे।

सेना नहीं तैयार करेगी नया वर्जन, पुराने डिजाइन में ही नजर आएंगे ‘तेजस’ और ‘अर्जुन’

एनजीटी के मुताबिक मां वैष्णों देवी के दरबार में 50 हजार लोगों की ही क्षमता है और इससे अधिक लोगों को वहां जाने की अनुमति देना खतरनाक हो सकता है जिसके चलते यह रोक लगाई गई है। यह रोक कब तक रहेगी इस बारे में एनजीटी ने कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है।

मणिपुर: जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास बम विस्फोट, 2 जवान शहीद

बता दें कि एनजीटी ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वैष्णो देवी में या उसके आसपास चल रहे किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगाने के भी आदेश दिए हैं। एनजीटी ने कहा कि वैष्णो देवी में केवल पैदल चलने वालों और बैट्री से चलने वाली कार के लिए एक विशेष रास्ता 24 नवंबर से खुलेगा। इस रास्ते पर टट्टू भी नहीं चलेंगे। एनजीटी ने कटरा में गंदगी करने पार 2000 रुपये जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। बता दें कि माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड मां वैष्णों देवी भवन और यात्रा से संबंधित सभी सुविधाओं की देख रेख करता है। राज्य के राज्यपाल इसके प्रमुख होते हैं।

LIVE TV