अब इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जायें रेंट पर, एक बार में जायेगा 75 किमी…

देश में साल 2018 में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए जिनमें Ather एक बड़ा नाम रहा। कंपनी ने दो स्कूटर Ather S340 और S450 लॉन्च किए।

इन स्कूटरों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये मोबाइल से भी जल्दी चार्ज हो जाते हैं। कंपनी का दावा है कि मात्र 50 मिनट में इनकी बैटरी 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

 Ather S340
फिलहाल इन स्कूटर्स को लेने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने lease plan की सुविधा उपलब्ध कराई है। जिसका मासिक रेंटल 3,977 से शुरू होता है।

यानी 3,977 रुपये का मासिक रेंटल देकर ग्राहक Ather S340 को घर ले जा सकते हैं, वहीं 4,220 रुपये का मासिक रेंटल देकर Ather S450 को घर ले जा सकेंगे।

यह lease plan कंपनी 3 महीने से 3 साल तक के लिए मुहैया करा रही है। जिसके लिए ग्राहक को सबसे पहले Ather 340 के लिए 30,000 (Refundable) रुपये और Ather 450 के लिए  40,000 (Refundable) रुपये जमा करने होंगे।

इस प्रोग्राम को लॉन्च करने के बाद कंपनी को इसका पहला ग्राहक भी मिल चुका है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 16 लोगों की एक स्टार्टअप कंपनी अथर एनर्जी ने पूरी तरह से देश में ही तैयार किया है।

इन स्कूटर्स को रेंट पर देने के अलावा कंपनी इनके लिए ग्राहक के घर पर चार्जिंग पॉइंट भी लगा रही है। बात करें कीमत की तो Ather S340 वर्जन की कीमत 1 लाख 15 हजार रुपए है, जबकि Ather S450 की कीमत 1 लाख 30 हजार के आसपास है।

कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर फुल चार्जिंग पर 75 किमी का माइलेज दे देता है, और मात्र 3.9 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।

हैकर्स ने बनाया बीजेपी सांसद को अपना शिकार, लगाया 15 लाख का चूना…

वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किमी तक है। कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर में इको मोड भी दिया गया है।

कंपनी ने इस स्कूटर में बैलेंस बनाए रखने के लिए स्कूटर के बीच लैग स्पेस में बैटरी रखी है, ताकि बेहतर हैंडलिंग हो सके। इसके अलावा कंपनी ने इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं।

इके अलावा स्कूटर के फ्रंट और बैक में डिस्क ब्रेक का फीचर दिया है। इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि इसमें रिवर्स गियर भी है, जिससे आप बैठे-बैठे इसे बैक कर सकेंगे।

LIVE TV