अब इन स्मार्ट टीवी पर नहीं ले सकेंगे Netflix का मजा, जानिए क्यों हुआ ऐसा

देश में चल रही वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix को लेकर 1 दिसंबर से बड़ा नियम लागू हो गया है. जारी बयान में कहा गया है कि दर्शक  कुछ डिवाइसेज में इस सेवा का फायदा अब नहीं उठा पाएंगे. साथ ही कंपनी का कहना है कि हमने ऐसे सभी दर्शकों  को इसके लिए अन्य विकल्प उपलब्ध कराये गए हैं. जिससे कि ये दर्शक बिना किसी दिक्कत के इस सुविधा का लाभ ले सकें.

Netflix

डिवाइसेज पर नहीं चलेगा Netflix-

यूजर्स रोकू कंपनी के पुराने मीडिया प्लेयर-2050एक्स, 2100एक्स, 2000 सी, एचडी प्लेयर, एसडी प्लेयर, एक्सआर प्लेयर और एक्सडी प्लेयर नेटफ्लिक्स को नहीं चला सकेंगे. लेडबाइबल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का दावा है कि तकनीकि बाधाओं के चलते ऐसा किया गया है और कंपनी का यह भी कहना है कि इससे बहुत कम लोग ही प्रभावित होंगे, जिन्हें पहले ही सूचित किया जा चुका है.

पिछले महीने लिया गया था फैसला-

पिछले महीने कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था, “इस बदलाव से साल 2010 और 2011 में बनी सैमसंग स्मार्ट टीवी के मॉडल्स शामिल हैं, जिनकी बिक्री अमेरिका और कनाडा में की गई. प्रभावित उपकरणों को इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। साल 2011 के बाद बनी सैमसंग टीवी के मॉडल्स इस बदलाव से अप्रभावित रहेंगे.”

यूपी के गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली घटना, बच्चों की हत्या के बाद दंपति ने की ख़ुदकुशी

बता दें कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स  ने आठ भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियंस के साथ पार्टनरशिप की थी, जिनमें वीर दास, केनी सेबेस्टियन (Kenny Sebastian) और अमित टंडन  शामिल हैं. नेटफ्लिक्स का ऐसा करने का मकसद विभिन्न प्रारूपों और विविध भाषाओं में तरह-तरह के हास्य कार्यक्रमों को निर्मित करना है. नेटफ्लिक्स भारत सहित दुनियाभर में अपने बढ़ते सदस्यों को ध्यान में रखते हुए कई विषयों और स्थिति के अनुरूप अपने कॉमिक क्षेत्र के विस्तार के मद्देनजर आठ भारतीय कॉमेडियंस के साथ काम करेगा.

LIVE TV