अफसरों की मनमानी से नाराज किसानों ने किया आमरण अनशन

Report-Abhishek yadav

लखनऊ-किसानों की समस्याओं के समाधान व चार सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले इकट्ठा हुए सैकड़ों की संख्या में किसानों ने तहसील का घेराव कर हल्ला बोल करते हुए आमरण अनशन की शुरुआत की और मांग से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए समस्याओं के निस्तारण की बात कही।

आपको बता दें राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र के किसान सरकारी अफसरों की मनमानी से परेशान होकर आज सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर के मोहनलालगंज तहसील पहुंचे जहां पर किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की किसानों का आरोप था कि अधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं।

लगातार शिकायतों के बाद भी उनका निस्तारण नहीं हो रहा है जिसको लेकर के आज वह सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर के तहसील पहुंचे जहां पर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए आमरण अनशन पर बैठें और कहा जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक वह अनशन पर बैठे रहेंगे।

रिश्ते हुए शर्मसार! भाई ने बहन को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वहीं किसानों से तहसील घिरती देख मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का जल्द आश्वासन देते हुए किसानों को शांत कराया और आमरण अनशन खत्म करने की अपील की।

LIVE TV