अफगानिस्‍तान में एक ही जगह दो आत्‍मघाती हमले, 34 लोगों की मौत

अफगानिस्‍तानकाबुल। अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में सोमवार को रक्षा मंत्रालय के पास दो आत्‍मघाती आतंकी हमले में 34 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और लगभग 50  लोग घायल हो गए।

वहीं अफगानिस्तान के मीडिया के मुताबिक कम से कम 50 लोग मारे गए है जबकि 100  से अधिक लोग घायल हुए हैं।  अफगानिस्‍तान के स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक काबुल में रक्षा मंत्रालय के पास दो आतंकी आत्‍मघाती हमले किए गए हैं।

आत्‍मघाती हमले में घायल लोगों को जल्‍द से जल्‍द इलाज मुहैया कराने के लिए मौके पर एंबुलेंस पहुंचने शुरू हो गर्इ हैं।

खबर के मुताबिक पहले आत्‍मघाती विस्‍फोट के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और पुलिस तथा मिलेट्री ने इलाके को घेर लिया।

जैसे ही रक्षा मंत्रालय के पास हुए इस पहले हमले में लोगों को मदद देने के लिए लोग जुटना शुरू हुए वैसे ही दूसरे आत्‍मघाती हमलावर ने विस्‍फोट कर दिया।

आपको बता दें कि जब से अफगानिस्‍तान में अमेरिका समर्थित सरकार बनी है तभी से वहां आतंकी वारदातें फिर से बढ़ गयी हैं। जाहिर है कि पहले अफगानिस्‍तान पर आतंकी संगठन तालीबान ने एक तरह से अपना कब्‍जा जमा लिया था लेकिन अमेरिका की कार्रवाई में यह संगठन खत्‍म हो गया था। लेकिन अब उनमें से बचे हुए आतंकी फिर से इस तरह की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं।

LIVE TV