अफगानिस्तान संकट : देश छोड़ रहे लोगों पर कोड़े बरसा रहे तालिबानी, एयरपोर्ट पर फायरिंग

अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक लगातार जारी है। काबुल एयरपोर्ट पहुंच रहे लोगों को रोकने के लिए आतंकी कोड़े तक बरसा रहे हैं। यहीं नहीं उन पर धारदार हथियार से हमला तक किया जा रहा है। इसके अलावा भीड़ को काबू करने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार को फायरिंग तक की गई।

आपको बता दें कि तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपना सामान लिए बिना ही देश छोड़ रहे हैं। इसी बीच काबुल एयरपोर्ट पहुंचे लोगों को रोकने के लिए तालिबान आतंकी कोड़े बरसा रहे हैं। उन पर धारदार हथियार से हमला किया जा रहा है। वहीं भीड़ को काबू करने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार रात को फायरिंग तक की गई।

ज्ञात हो कि तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में लगभग डेढ़ करोड़ लोग गंभीर भुखमरी का सामना कर रहे हैं। इसी बीच तालिबान ने भारत और अफगानिस्तान के बीच सभी निर्यात और आयात पर रोक लगा दी है।

LIVE TV