अफगानिस्तान में भारतीय राजनयिक विनेश कालरा का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक

दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है। संक्रमण की दूसरी लहर लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। इसी बीच अफगानिस्तान में भारत के वरिष्ठ राजनयिक विनेश कालरा का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह बीते दिनों से कोरोना संक्रमित थे। कौंसिल जनरल के तौर पर तैनात कालरा कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद बीते कुछ दिनों के काबुल के अस्पताल में भर्ती थे। जहां इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

भारत के वरिष्ठ राजनयिक विनेश कालरा के निधन की सूचना मिलते ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शोक जताया। उन्होंने कहा कि “उनके जैसे समर्पित सहयोगी का जाना बहुत दुःखद है। उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।” इसी कड़ी में भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि, “हमने एक निष्ठावान अधिकारी खोया है जिसने खुद आगे बढ़कर एक चुनौतीपूर्ण तैनाती को स्वीकार किया था।”

LIVE TV