अपने लैपटॉप से अभी डिलीट कर दें ये चीजें, नहीं तो आपका भी होगा बुरा हाल…

डिजिटल इंडिया के इस दौर में यदि हम यह कहें कि आपके पास लैपटॉप नहीं होगा तो शायद हम गलत हो सकते हैं। अधिकतर लोगों के पास लैपटॉप मिल जाएगा।

हो सकता कि किसी के पास अपना लैपटॉप नहीं होगा लेकिन यदि वे किसी दफ्तर में काम करते होंगे तो ऑफिस में कोई-ना-कोई सिस्टम उन्हें मिला ही होगा।

यह खबर उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है जिनके पास लैपटॉप है, क्योंकि टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स ने लैपटॉप वालों को कुछ सुझाव दिए हैं और लैपटॉप से कुछ चीजों को डिलीट करने को कहा है।

अपने लैपटॉप से अभी डिलीट कर दें ये चीजें
यदि आपके लैपटॉप में आपके क्रेडिट कार्ड का नंबर सेव है तो समझ लीजिए कि आपको साइबर चोरों को न्यौता दे दिया है।

आमतौर पर अधिकतर लोग गूगल क्रोम इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में किसी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट के दौरान कार्ड को सेव करने का विकल्प मिलता है और अधिकतर लोग उसे ओके कर देते हैं।

तो यदि आपने भी कभी गलती से भी ऐसा कर दिया है तो क्रोम की सेटिंग्स में जाकर अपना पेमेंट डीटेल तुरंत डिलीट कर दें।

नहीं तो किसी भी वक्त आपका अकाउंट खाली हो सकता है। पेमेंट डीटेल डिलीट करने के लिए गूगल क्रोम के एडवांस्ड सेटिंग में जाएं।

थमने का नाम नहीं ले रहीं बैंकों में धोखाधड़ी, फिर हुआ इतने करोड़ का घोटाला
आपका भी किसी बैंक में खाता होगा तो आपके पास हर महीने बैंक से पीडीएफ के रूप में ई-मेल पर आता होगा और हर बात तो नहीं लेकिन कई बार आपने इसे डाउनलोड भी किया होगा और यह भी संभव होगा कि आपने उसे डाउनलोड फोल्डर से डिलीट नहीं किया होगा।

तो फटाफट अपने लैपटॉप के डाउनलोड फोल्डर में जाइए और उसे डिलीट कर दीजिए नहीं तो हैकर्स किसी भी वक्स आपके अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं।

 

LIVE TV