अपने पति के साथ रथ यात्रा में शामिल हुईं नुसरत जहां, विवादों पर दिया खुलकर जवाब

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में पूजा अर्चना की। जिनके साथ अबतक की सबसे चर्चित बंगाली एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां भी दिखीं। बता दें कि देश के कई हिस्सों में आज जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई, कोलकाता में भी ये यात्रा निकल रही है।

बतौर मुख्य अतिथि नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन के साथ पहुंचीं। नुसरत जहां ने पूजा को लेकर हो रहे विवाद पर कहा कि वो पैदाइशी मुसलमान हैं और इस्लाम में विश्वास रखती हैं, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वह हर धर्म का सम्मान करती हैं।

आपको बता दें कि नुसरत जहां ने हाल ही में निखिल जैन से शादी की है। उनकी शादी काफी विवादों में रही थी, क्योंकि वह खुद मुस्लिम हैं और उन्होंने जैन रीति रिवाज के साथ शादी की थी। इसके अलावा जब वह सांसद चुने जाने के बाद संसद में शपथ लेने पहुंचीं तब भी काफी सुर्खियां बटोरीं।

पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में बेचने पर भी लगेगा GST ! देखें क्यों…

बंगाल में लोकसभा चुनाव के वक्त से ही धर्म को लेकर राजनीति काफी तेज हो गई है। एक तरफ जहां ममता बनर्जी भारतीय जनता पार्टी पर हिंदू तुष्टिकरण का आरोप लगा रही हैं तो वहीं बीजेपी ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगा रही है। सूबे में लगातार जय श्री राम के नारों को लेकर विवाद भी हो रहा है।

LIVE TV